Seraikela Weekly Janta Darbar : समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के द्वारा साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू आए लोगो से क्रमवार मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हो उपायुक्त नें संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदन का नियमानुसार यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिए, साथ ही सभी योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया गया।
जनता दरबार में मुख्य रुप से भूमि सम्बन्धित मामले, अनुकम्पा आधारित मामले, गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कमलपुर गांव में डीप बोरिंग लगाने, कुकडु प्रखंड अंतर्गत सिंदूरपुर गांव में शाखा नदी में स्नान घाट का निर्माण करने,पॉलिटेक्निक कॉलेज आदित्यपुर में प्रधानाचार्य के द्वारा छात्रों के साथ दुव्यवहार करने, तथा सरायकेला प्रखंड अंतर्गत पठानमारा गांव के अनाथ बच्चों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने तथा बेहतर शिक्षा के लिए बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराने समेत विभिन्न विभाग से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनो में कई मामलों का ऑन -द-स्पॉट निराकरण किया गया तथा अन्य सभी आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग को हस्तांतरित किया गया।