Marathon For Sanatana Race : स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सनातन संगठन के तत्वाधान में रेड पाव्स रेस्क्यू फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित “मैराथन फॉर सनातन दौड़ “ ने रविवार को जमशेदपुर के युवाओं में उत्साह भर दिया। यह दौड़ डायमंड पार्क, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के समीप से प्रारंभ हुई।
मुख्य अतिथि विवेक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश सिंह ने झंडा दिखाकर इस 5 किलोमीटर की मैराथन को रवाना किया। प्रतिभागियों ने पूरे जोश और जुनून के साथ इस दौड़ में हिस्सा लिया।
विजेताओं को किया गया सम्मानित
मैराथन में रौनक कुमार शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि मनोज होनहगा दूसरे और दुगाद सिंह कुंकल तीसरे स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
आयोजन में रही इनकी अहम भागीदारी
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सनातन संगठन की ओर से अनंत कुमार दुबे और अनिंद्या नन्दी, जबकि रेड पाव्स रेस्क्यू फाउंडेशन की ओर से अनिज पटेल उपस्थित रहे।
इसके अलावा, कार्यक्रम को सफल बनाने में गोकुल, किशोर ओझा, और डॉ. सुनील नंदवानी का विशेष योगदान रहा।
युवाओं में जागरूकता का संदेश
इस मैराथन का उद्देश्य स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सनातन संस्कृति और समाज में जागरूकता का संदेश देना था। कार्यक्रम को लेकर युवाओं और दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिला।