PM Poshan Yojana news : जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देशानुसार सरायकेला प्रखंड के सभी आठ संकुल संसाधन केंद्रों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत रसोइया सह सहायिका की कुकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया।
जिसके तहत संकुल संसाधन केंद्र बालक मध्य विद्यालय सरायकेला में संकुल संचालक सह प्रधानाध्यापक गंगाराम तियु, संकुल साधन से भी राजेंद्र नंदा एवं एमडीएम प्रखंड प्रभारी राजाराम महतो की प्रमुख उपस्थिति में संकुल के सभी विद्यालयों की रसोइया माताओं ने उपस्थित होकर मध्याह्न भोजन योजना की मेनू के अनुसार भोजन पकाए। जिसके बाद उपस्थित जनों द्वारा पकाए गए भोजन का स्वाद चखकर मार्किंग की गई।
इसी प्रकार संकुल संसाधन केंद्र पठानमारा, दूधी, सीनी, सिंद्री, हुदू, भद्रुडीह एवं केंदुआ में भी रसोईया सह सहायिकाओं के बीच संकुल स्तरीय कुकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। एमडीएम प्रखंड प्रभारी राजाराम महतो ने बताया कि आगामी 25 जनवरी को प्रखंड स्तरीय एवं 8 फरवरी को जिला स्तरीय कुकिंग कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा।