Saraikela jail inspection 2025 – माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामाशंकर सिंह के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तौसीफ मेराज ने आज दिनाँक 18/1/25 को मंडलकारा सराईकेला के बन्दियों से मिले तथा जिनके पास वकील नही है, जिनका बेल हुआ है फिर भी बेलबॉण्ड नही दे पा रहे , उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से निःशुल्क सहायता दिए जाने की बात कही तथा मौके पर ही चीफ लीगल एड कॉउन्सिल श्री दिलीप कुमार साह की उपस्थिति में कुछ बन्दियों को निःशुल्क सरकारी सहायता दिया और LADCS से उनके उचित पैरवी करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त महोदय, सराईकेला श्री रविशंकर शुक्ला के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की टीम ने भी आज दिनाँक 18/1/25 को ही SDM, सराईकेला श्री सदानन्द महतो के नेतृत्व में मंडल कारा सराईकेला का निरीक्षण किया। जिला प्रशासन की टीम में सिविल सर्जन श्री अजय सिन्हा, DSP प्रदीप ओराँव,फ़ूड इंस्पेक्टर सुश्री अदिति सिंह आदि शामिल रहे।

टीम ने निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से बन्दियों के स्वास्थ्य ,खाने की क्वालिटी, साफ सफाई आदि को देखा तथा इनसब का विशेष ध्यान देने सम्बंधी दिशा निर्देश वहां उपस्थित प्रभारी जेल अधिक्षक श्री सतेन्द्र महतो को दिया।