Saraikela Ganga Mela 2025 : नवयुवक आदिवासी कल्याण समिति बड़ा कांकड़ा की ओर से सात दिवसीय मेला तड़का दहन के साथ हुआ समापन आज होगा मूर्ति का विसर्जन।
बड़ा कांकड़ा गांव में मां गंगा पूजा उत्सव मेला के समापन कार्यक्रम में बेहतर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा उपस्थित हुए जहां उन्होंने परंपरागत तरीके से राक्षसी ताड़का के प्रति मूर्ति का दहन करते हुए उपस्थित लोगों को संबंधित किया उन्होंने कहा कि हमेशा से ही असुरी शक्तियों को विनाश के लिए सत्य के रूप में ईश्वर के अवतार का जन्म होता रहा है यह हमें सीख देता है कि हमें राष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए सदैव सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए क्योंकि असत्य का जीवन अधिक समय का नहीं होता है।
मूल रूप से कृषि कार्य से जुड़े मां गंगा पूजन उत्सव में वार्षिक कृषि कार्य में अच्छे बार्षिक वर्षा की प्राप्ति के लिए बड़ा काकड़ा गांव में प्रतिवर्ष मां गंगा पूजन उत्सव का आयोजन किया जाता है। तड़का दहन देखने के लिए आसपास – दूरदराज, झारखंड , उड़ीसा, बंगाल , बिहार से लाखों दर्शकगण पहुंचे थे। मेला में विभिन्न प्रकार के झूले, दुकान बूगी बूगी डांस, झूले में छोटे बड़े सभी बैठकर आनंद लिए।
पूजा सह मेला को सफल संचालन के लिए आयोजक समिति के अध्यक्ष – श्याम चरण तियु ,सचिव – विष्णु तियु , जयदेव महतो , कोषाध्यक्ष – धनंजय तियु , संयोजक – शैलेंद्र महतो , सक्रिय सदस्य – केदार दास , चित्रसेन महतो , कृष्णा महतो , विश्वजीत तियु , समीर महतो , राजेश महतो , अमीत महतो , हराधन महतो , सुकरा मुखी , सुंदर तियु , मनोज महतो ,श्याम महतो ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासी के सहरनीय योगदान रहा।