Jharkhand Karate Players Achievements (प्रकाश कुमार गुप्ता) : जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया (जेकेएआई) द्वारा आयोजित 42वीं राष्ट्रीय सीनियर कराटे चैंपियनशिप, अंतरराष्ट्रीय कराटे ट्रेनिंग कैंप, 17वीं क्यू लेवल नेशनल कराटे चैंपियनशिप और प्रथम इन्विटेशनल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में झारखंड के कराटे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस पांच दिवसीय आयोजन में झारखंड टीम ने कुल 15 पदकों पर कब्जा किया, जिसमें 6 स्वर्ण, 3 रजत और 6 कांस्य पदक शामिल हैं।
चाईबासा से जेकेएआई झारखंड की 22 सदस्यीय टीम ने इन प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस दौरान 1200 से अधिक कराटे खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया, जबकि कुल 1600 प्रतियोगियों ने विभिन्न कराटे स्पर्धाओं में भाग लिया। झारखंड के खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और समर्पण से इन प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया।
जेकेएआई झारखंड के पदक विजेताओं में से कुछ प्रमुख नाम:
सुप्रिया कुमारी (10 वर्ष से नीचे, सीनियर ब्राउन और ब्लैक बेल्ट, बालिका काता वर्ग) ने रजत पदक और कुमीते में कांस्य पदक प्राप्त किया।
लॉरेंस पूर्ति (14 वर्ष से नीचे, सीनियर ब्राउन और ब्लैक बेल्ट, बालक वर्ग) ने कुमीते में स्वर्ण पदक जीता।
सृष्टि पाट पिंगुवा (18 वर्ष से नीचे, सीनियर ब्राउन और ब्लैक बेल्ट, बालिका कुमीते एवं काता वर्ग) ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
राजा घोष (18 वर्ष से ऊपर, सीनियर ब्राउन और ब्लैक बेल्ट, पुरुष काता वर्ग) ने स्वर्ण पदक जीता।
पंकज कुमार सिंह (50 वर्ष से ऊपर, भेटरेन पुरुष काता वर्ग) ने स्वर्ण और कुमीते में कांस्य पदक हासिल किया।
आयन तीयू (10 वर्ष से नीचे, बालक काता वर्ग) ने इन्विटेशनल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम के सफलता में एस.आर. रुंगटा ग्रुप चाईबासा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। जेकेएआई के मुख्य प्रशिक्षक और जापान से आए हुए शिहान टेकीनोरी ईमुरा, शिहान ताकुया तानियामा, शिहान योको हिरीयामा और सेंसाई आनंद रत्ना के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
जेकेएआई झारखंड की इस अभूतपूर्व सफलता पर संत जेवियर कल्याण केंद्र के निदेशक फादर यूजीन एक्का, प्रभारी राकेश तिग्गा, उपाध्यक्ष इरशाद अली और अन्य पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया। यह जानकारी जेकेएआई झारखंड के अध्यक्ष एवं प्रमुख कराटे प्रशिक्षक सेंसाई पंकज कुमार सिंह ने दी।