Ex-Serviceman Grand Welcome (प्रकाश कुमार गुप्ता) : भारत की सीमा सुरक्षा बल के सब-इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत्त माहिपाल बारी का चाईबासा में जोरदार स्वागत हुआ। झींकपानी प्रखंड के कुलडीहा गांव निवासी माहिपाल बारी, जो 36 वर्षों तक कश्मीर की सीमा पर देश की सेवा में तैनात रहे, चाईबासा रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ी से उतरते ही परिजनों और ग्रामीणों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
सैनिक माहिपाल का स्वागत फूल-माला पहनाकर और आरती उतारकर किया गया, साथ ही “भारत माता की जय” के नारों से स्टेशन गूंज उठा। अपनी देश सेवा की सफलता के बाद परिवार और समाज के बीच अपना समय बिताने लौटे माहिपाल बारी को उनकी धर्मपत्नी मालती बारी ने मुंह मीठा कराया और बधाई दी। ग्रामीणों ने पारंपरिक दामा-दुमंग की धुन पर नृत्य कर अपनी खुशी का इज़हार किया।
कुलडीहा गांव पहुंचने पर माहिपाल बारी ने घर प्रवेश से पूर्व अपने इष्टदेवों और पूर्वजों की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मतकमहातु मुखिया जुलियाना देवगम, कृष्णा देवगम, कन्हाई बिरुली, सुशीला बिरुली, श्रीराम गर्ग, भानुमती तिरिया, चरण बारी, लक्ष्मण बारी, जेम्स बारी, शीला बिरुली, शीलू चांपिया, सुमित्रा बारी, मनीष बारी समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।
JOIN WHATSAPP GROUP – CLICK HERE