- टिमरा में वन अग्नि से वनों की सुरक्षा से संबंधित जागरूकता सह जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित, विधायक, जिप उपाध्यक्ष, डीएफओ रहे उपस्थित
Forest Fire Awareness Program : सारंडा वन प्रमंडल के तत्वावधान में बुधवार को ग्राम तिमरा में वन अग्नि से वनों की सुरक्षा वसे संबंधित जागरूकता सह जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जगत माझी, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव, डीएफओ अभिरुप सिन्हा, प्रशिक्षु आईएफएस अनुराधा मिश्रा, कोयना वन क्षेत्र पदाधिकारी रामनंदन राम, गुवा वन क्षेत्र पदाधिकारी परमानन्द रजक आदि उपस्थित रहे। विधायक जगत माझी समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा वन हमारी प्राकृतिक संपदा, इसकी रक्षा और सुरक्षा हमारा कर्तव्य है।
विधायक ने अपने दिवंगत पिता देवेंद्र माझी के संघर्षों को याद करते हुए कहा उन्होंने जल, जंगल और जमीन की रक्षा और उसपर जंगल के लोगों के अधिकार के लिए आंदोलन किया। कहा आज समय की मांग है कि उनके सपनों को साकार करने के लिए वन विभाग के साथ तालमेल बिठा कर जंगल को बचाने के लिए आगे आने की जरूरत है। कहा वन हमारी प्राकृतिक संपदा है। इसकी रक्षा और सुरक्षा से हमे रोजगार मिल सकता है। सिर्फ माइंस के भरोसे नहीं रहना है बल्कि वन संपदा से भी रोजगार हासिल करना है।
डीएफओ अभिरुप सिन्हा ने वन विभाग और ग्रामीणों के बीच संवाद की पहल करते हुए कहा पर्यटन को बढ़ावा देना है, ताकि स्थानीय लोगों को स्वरोजगार मिल सके। उन्होंने वन विभाग की ओर से चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर वनों को अग्नि से बचाव के लिए महुआ नेट, ग्रेन बीन्स ,टॉर्च, सोलर लैम्प आदि का विधायक के हाथों वितरण किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचे विधायक का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। इस अवसर पर अमर सिंह सिद्धू, विजय लागुरी, गार्दी सुरीन समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।