BJP State Minister Hemant Kumar Keshari (प्रकाश कुमार गुप्ता) : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश मंत्री और पिछड़ा जाति मोर्चा के नेता हेमन्त कुमार केशरी ने एक आवेदन पत्र के माध्यम से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जी से नगर निकाय चुनाव को दलगत आधार पर करवाने की सिफारिश की है। उन्होंने अपनी बात रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग से इस संबंध में उचित कदम उठाने की अपील की।
हेमन्त कुमार केशरी ने आवेदन में बताया कि झारखंड राज्य में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर ट्रिपल टेस्ट के आधार पर चल रही है, जिसमें पिछड़ी जाति के आरक्षण के लिए गणना की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस गणना के अनुसार चुनाव प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है।
उन्होंने अपने सुझाव में राज्य निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया कि नगर निकाय चुनावों को अन्य राज्यों की तरह पार्टी स्तर पर करवाया जाए। उनका मानना है कि इस तरह से चुनाव होने से भारतीय जनता पार्टी को अप्रत्याशित सफलता प्राप्त होगी।
इसके साथ ही, उन्होंने यह भी प्रस्तावित किया कि जिन नगर निकायों में पिछड़ी जाति के लिए सीटें आरक्षित की जाएं, वहां प्रत्याशियों का चयन झारखंड सरकार द्वारा जारी पिछड़ी जातियों की सूची के आधार पर किया जाए।
हेमन्त कुमार केशरी के इस आवेदन से यह साफ जाहिर होता है कि भारतीय जनता पार्टी झारखंड में नगर निकाय चुनावों को लेकर सक्रिय रूप से रणनीति बना रही है और पार्टी स्तर पर चुनाव करवाने को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है।