WAKO India Kickboxing Tournament : दिल्ली के केडी जाधव इनडोर स्टेडियम के इंदिरा गांधी खेल कॉम्प्लेक्स में फरवरी एक से पांच तारीख तक आयोजित होने वाले वाको इंडिया इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप टूर्नामेंट में बेहतर खेल का प्रदर्शन कर पदक जीतने वाले खिलाड़ी का आज रेलनगरी बंडामुंडा में स्थानीय भगत सिंह क्लब के सदस्यों ने बड़े ही उत्साह के साथ स्वागत किया।
सुंदरगढ़ किक बॉक्सिंग टीम के खिलाड़ी तथा बंडामुंडा डी सेक्टर के निवासी के मुकेश के द्वारा पदक जीत कर आज बंडामुंडा लौटने पर उनको फुल गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस दौरान लोगो ने आतिशबाजी करने के साथ ही उन्हें मिठाई खिलाकर उनका स्वागत करते हुए हौसला बढ़ाया।
इस स्वागत समारोह में किक बॉक्सिंग कोच रबिंद्र कुमार सिंह,एस रामान्याया,बिष्णु तराई,प्रबल दे,एल रामाकृष्णा,चन्दन तराई,संतोष राव,मनोज सिंह,आशित दास,डी रोहित,ऋषभ घोष,सुप्रिया तांति,एस लक्ष्मी,पूर्णिमा सेन,गौरी गोप,नितीश मुखी,पद्मा राव,मेर्री टोप्पो,लक्ष्मी मोहंती,अरुणा आदि मौजूद थे।
इस दौरान मुकेश ने अपने जीत का श्रेय टिम के सभी कोच एवं अपने मा और भाई को दिया। उन्होंने बताया कि टिम के कोच के मेहनत और परिवार के सदस्यों से मिले हौसला के कारण उन्होंने यह उपलब्धि हासिल कि है। ज्ञात हो कि के मुकेश ने (-42) केजी इवेंट में अपना दमखम दिखाकर दो सिल्वर एवं एक ब्रोंज पदक हासिल किए है।