50 केन्द्रों पर मैट्रिक एवं 26 केन्द्रों पर होगी इंटरमीडिएट की परीक्षा
Jharkhand Board Exam 2025 : झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा एवं वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा, 2025 का आयोजन 11 फरवरी से 03 मार्च 2025 तक संचालित होगी। माध्यमिक परीक्षा में 16638 एवं इंटरमीडिएट “कला, विज्ञान एवं वाणिज्य” संकायों की परीक्षा में 10749 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इस प्रकार दोनों परीक्षाओं में 27387 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। माध्यमिक परीक्षा के लिए पश्चिम सिंहभूम जिले में 50 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गए हैं।
वहीं इंटर परीक्षा के लिए उनमें ही 26 परीक्षा केन्द्र चिन्हित किए गए हैं। निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर आज कोल्हन विश्वविद्यालय सभागार में जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के संयुक्त अध्यक्षता में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कोषागर पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट, परीक्षा केंद्र अधीक्षक, सभी उड़नदस्ता-सह गश्ती दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी सहित अन्य के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी के द्वारा जानकारी दिया गया कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं का संचालन करना शिक्षा विभाग, जिले और राज्य के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। जिसमें हम सभी को अपनी सहभागिता दर्ज करना अति आवश्यक है। उनके द्वारा परीक्षा केंद्रधीक्षक सहित संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि परीक्षा के सफल आयोजन से संबंधित सभी बिंदुओं को ध्यानपूर्वक अध्ययन करेंगे। सभी कोई विभाग के द्वारा दिए गए निर्देश के अनुरूप कार्य करते हुए कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन करना सुनिश्चित करेंगे, किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उसकी त्वरित सूचना वरीय पदाधिकारी या शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध करेंगे। उन्होंने परीक्षा से जुड़े सभी पदाधिकारी को आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्य करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही साथ परीक्षा केन्दों पर परीक्षार्थियों के लिए शुद्ध पेयजल, शौचालय की व्यवस्था, परीक्षा कक्ष में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पर्याप्त फर्नीचर (बेंच-डेस्क) सहित बुनियादी सुविधाओं को बहाल रखने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का अफवाह में ध्यान ना दे ना कोई अफवाह फैलाने दे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष शेखर ने सभी को जानकारी दिया कि हम सभी का सबसे प्रमुख जिम्मेदारी है, की परीक्षा का आयोजन कदाचार मुक्त हो सभी परीक्षा केन्दों पर सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूर्णता प्रतिबंधित रहेंगे। छात्र-छात्राओं को केंद्र में आगमन के दौरान उनकी समुचित जांच की जाए। साथ ही साथ सभी विशेष रूप से ध्यान रखेंगे किसी भी परीक्षा केंद्र का फोटो या वीडियो किसी भी माध्यम से वायरल नहीं किया जाना है। प्रश्न पत्र का परीक्षा केंद्र में आगमन और परीक्षा के उपरांत उत्तर पुस्तिका जमा करने का कार्य दिए गए दिशा-निर्देश के अनुरूप सुनिश्चित किया जाना है। सभी केन्द्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी छात्र-छात्राओं से अनुरोध हैं, कि भयमुक्त, शांतिपूर्ण माहौल में अपने- अपने केन्द्रों पर परीक्षा लिखना सुनिश्चित करेंगे।
माध्यमिक परीक्षा प्रथम पाली में 9.45 बजे पूर्वाहन से 1ः00 बजे अपराह्न तक होगी और इंटरमीडिएट परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) की परीक्षा 2ः00 बजे अपराह्न से 5ः15 बजे अपराह्न तक आयोजित होगी। 11 फरवरी 2025 से शुरू होकर दोनों परीक्षाएं 03 मार्च तक आयोजित होगी।
Public help cell number-
06582-256301,
Whatsapp- 9279452375