Chaibasa Cricket Tournament (प्रकाश कुमार गुप्ता) : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित बी एल नेवटिया टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज दो रोमांचक क्वार्टर फाईनल मुकाबले खेले गए। बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इन मैचों में लारसन क्लब चाईबासा और सेरसा चक्रधरपुर ने अपनी शानदार जीत के साथ सेमीफाईनल में प्रवेश किया।
पहला क्वार्टर फाईनल मैच सुबह दस बजे से शुरू हुआ, जिसमें लारसन क्लब चाईबासा ने फेनेटिक क्लब चाईबासा को सात विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फेनेटिक क्लब ने कृष्णा देवगम की 53 रनों की बेहतरीन पारी के बल पर 116 रन बनाए। लारसन क्लब के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट जन्मजय सिंह यादव और दो विकेट प्रमोद सिन्हा ने हासिल किए। जीत के लिए 117 रनों का पीछा करते हुए लारसन क्लब ने 16.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। प्रमोद सिन्हा (40 रन) और अक्षत पटेल (36 रन) ने मैच जीतने में अहम योगदान दिया।

अपराह्न एक बजे खेले गए दूसरे क्वार्टर फाईनल में सेरसा चक्रधरपुर ने शाह स्पोर्ट्स अकादमी को आठ विकेट से पराजित किया। शाह स्पोर्ट्स अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.5 ओवर में केवल 85 रन बनाए और पूरी टीम आल आउट हो गई। सेरसा चक्रधरपुर के गेंदबाज अमित दास ने 16 रन देकर 5 विकेट और सुमित कुमार शर्मा ने 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सेरसा चक्रधरपुर ने 7.1 ओवर में 85 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया, हालांकि उन्होंने दो विकेट गंवाए। कमल गोप (27 रन) और हिमांशु शर्मा (26 रन) ने उपयोगी पारियां खेलीं, जबकि सुदीत ठाकुर (17 रन) और डेविड सांगा (13 रन) ने नाबाद रहकर टीम को जीत दिलाई।
कल इस प्रतियोगिता में दो और क्वार्टर फाईनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मैच में चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी का मुकाबला प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा से होगा, जबकि दूसरे मैच में एस० आर० रुंगटा ग्रुप का सामना चाईबासा क्रिकेट क्लब से होगा।