National Integration Camp 2025 (प्रकाश कुमार गुप्ता) : कोल्हान विश्वविद्यालय से आठ एन.एस.एस. वॉलंटियर्स का चयन भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए किया गया है, जिसमें महिला कॉलेज चाईबासा की बी.एड. छात्रा सोनल विश्वकर्मा का नाम भी शामिल है। यह शिविर 21 से 27 फरवरी 2025 तक SOA विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर, उड़ीसा में आयोजित किया जाएगा।
महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रीतिबाला सिन्हा ने सोनल के चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे कॉलेज के लिए गर्व की बात है कि हमारे वॉलंटियर्स राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चुने गए हैं। उन्होंने सोनल को शिविर में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
एन.एस.एस. प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. अर्पित सुमन ने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण शिविर का उद्देश्य देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले युवाओं को आपस में जोड़ना है, ताकि उनमें राष्ट्रीय एकता, भाईचारा और सांप्रदायिक सद्भावना का भाव पैदा किया जा सके।
इस अवसर पर बी.एड. विभागाध्यक्ष मोबारक करीम हाशमी और डॉ. प्रशांत खरे ने भी सोनल को शुभकामनाएं दीं और शिविर में उनकी सफलता की कामना की।