Chaibasa T20 Cricket Tournament (प्रकाश कुमार गुप्ता) : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 32वीं बी. एल. नेवटिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सेरसा चक्रधरपुर ने लारसन क्लब चाईबासा को नौ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। अब सेरसा चक्रधरपुर का मुकाबला रविवार, 23 फरवरी को बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
लारसन क्लब की कमजोर बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लारसन क्लब चाईबासा की टीम 18.3 ओवर में 125 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
टीम के लिए अक्षत पटेल (34 रन), तौसिफ अहमद (31 रन) और सचिन भाटी (21 रन) ही कुछ संघर्ष कर सके।
सेरसा चक्रधरपुर के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें प्रकाश सीट ने 3 विकेट, जबकि हिमांशु शर्मा और अमित दास ने 2-2 विकेट झटके।
तेज तर्रार बल्लेबाजी से मिला एकतरफा जीत
126 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेरसा चक्रधरपुर की टीम ने सिर्फ 8.5 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
हिमांशु शर्मा (नाबाद 53 रन, 3 चौके, 5 छक्के) और कमल गोप (नाबाद 67 रन, 6 चौके, 5 छक्के) ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर टीम को शानदार जीत दिलाई।
अब सेरसा चक्रधरपुर की नजरें फाइनल मुकाबले पर होंगी, जहां वे ट्रॉफी जीतने के लिए पूरे जोश के साथ मैदान में उतरेंगे।