Ichagarh Bar Association News : अनुमंडलीय बार एशोसियन के अध्यक्ष बद्री प्रसाद साहू के अध्यक्षता में शुक्रवार को शोक सभा का आयोजन बार भवन परिसर में किया गया।अधिवक्ता बद्री प्रसाद साहू ने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता अनुरुद्ध महतो का आकस्मिक निधन हो जाने से बार एसोशियन परिवार को बहुत ही क्षति पहुंचा है और उसका भरपाई करना मुश्किल है।
उन्होंने बताया कि कोर्ट परिसर में कोर्ट परिसर में एक दिवसीय कलम बंद किया गया जिसका सूचना अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया।अधिवक्ता अनुरुद्ध महतो के आत्मा शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया।मौके पर बद्री प्रसाद साहू,महेन्द्र कुमार महतो,शिवेश्वर महतो,ए पी साहू,ए के साह,बी सी मंडल सहित कोई अधिवक्ता उपस्थित थे।