Tribal Welfare Jharkhand (प्रकाश कुमार गुप्ता) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले से दो विधायक, जगत माझी और सोनाराम सिंकू को जनजातीय सलाहकार परिषद (टीएसी) का सदस्य नियुक्त किया गया है। जगत माझी, जो मनोहरपुर से विधायक हैं, और सोनाराम सिंकू, जो जगन्नाथपुर से दूसरी बार विधायक बने हैं, इस परिषद का हिस्सा बने हैं। कुल 19 सदस्यीय इस परिषद में इन दोनों विधायकों को शामिल किया गया है, जिसमें विभिन्न दलों के नेताओं को प्रतिनिधित्व प्राप्त है।
जनजातीय सलाहकार परिषद, जिसे आदिवासियों की मिनी विधानसभा भी कहा जाता है, आदिवासी समुदायों के कल्याण से संबंधित मुद्दों पर निर्णय लेने का कार्य करती है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन परिषद के अध्यक्ष होंगे, जबकि विभागीय मंत्री चमरा लिंडा इसके उपाध्यक्ष होंगे।
टीएसी के नवगठित सदस्य मंडल में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और चम्पाई सोरेन सहित अन्य महत्वपूर्ण नेताओं को भी स्थान दिया गया है। इस बीच, विधायक जगत माझी को हाल ही में झारखंड विधानसभा की लोक-लेखा समिति का सदस्य भी बनाया गया था।
टीएसी के सदस्य बनने पर, विधायक जगत माझी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि वह जनजातीय समुदाय के कल्याण और विकास के लिए सरकार को प्रभावी सलाह देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जनजातियों के विकास के लिए योजनाओं को सही तरीके से लागू किया जाए।