Anganwadi Training Program Ichagarh – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड सभागार में गुरुवार को चार दिवसीय आंगनवाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण शुभारंभ किया गया। सेविकाओं को पोषण ट्रैकर एप्स के संबंध में जानकारी दिया गया। प्रथम दिन प्रखंड अंतर्गत सेक्टर 1 के आंगनवाड़ी सेविका उपस्थित हुए।
महिला पर्यवेक्षिका कृष्णा देवी , ममता बिन्हा एवं कंप्यूटर आपरेटर ने संजीव पोद्दार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया। कृष्णा देवी ने बताया कि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड के सभी सेविकाओं को पोषण ट्रैकर एप्स से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाना है,जिसमें गुरुवार को सेक्टर 1 की सभी सेविका को प्रशिक्षण दिया गया। पोषण ट्रैकर एप्स के संबंध में जानकारी दिया गया। अलग-अलग सेक्टर में बांट कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।मौके पर महिला पर्यवेक्षिका ममता बिन्हा, कृष्णा देवी,कम्प्यूटर ऑपरेटर संजीत पोद्दार आदि उपस्थित थे।