Ichagarh Illegal Sand Mining – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को जिला खनन विभाग द्वारा अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान एक बालू लदे ट्रैक्टर भाग रहा था, जहां टीकर के समीप पलट गया। ट्रैक्टर चालक मौके से भागने में सफल रहा।
ट्रैक्टर पलटते ही खनन निरीक्षक समीर कुमार ओझा मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर को जप्त कर ईचागढ़ थाना को सौंप दिया। खनन निरीक्षक श्री ओझा ने जारगोडीह स्थित जेएस एम डीसी के बालू घाट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार अवैध बालू व अन्य खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि किसी भी सुरत में अवैध खनन व परिवहन बर्दाश्त नही किया जाएगा। इधर थाना प्रभारी बिक्रम आदित्य पांडे के द्वारा अहले सुबह एक बालू लदे हाइबा को जप्त किया गया एवं आगे की कार्रवाई किया जा रहा है।