eye treatment Holi festival : रंगोत्सव होली के दिन सदर अस्पताल , चाईबासा में नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक के प्रतिनियुक्ति की मांग को लेकर प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य सह कांग्रेस नेता त्रिशानु राय ने सोमवार को असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी , प०सिंहभूम डॉ. सुशांतो मांझी को पत्र लिखा था ।
लिखे पत्र में त्रिशानु राय ने कहा था कि होली के दिन लगभग सभी निजी नेत्र चिकित्सालय बंद रहते है। रंगों का त्योहार होली होने के कारण रंग खेलते वक्त किसी कारणवश आँखों में चले जाने की स्थिति में उपचार / चिकित्सा की नितांत आवश्यकता पड़ती है , नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक अनुपलब्ध होने के कारण स्थानीय लोगों को दो-चार होकर अन्य शहरों का रुख करना पड़ता है , त्रिशानु राय ने जनहित मांग किया था कि होली के दिन विशेषकर चौदह तथा पंद्रह मार्च 2025 को प०सिंहभूम जिला मुख्यालय सदर अस्पताल ,चाईबासा में नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक आदि की प्रतिनियुक्ति जनहित में की जाए ताकि किसी के आँखों में रंग चले जाने की स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा / उपचार यहाँ हो पाए ।
त्रिशानु राय के मांग पर असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ,प०सिंहभूम डॉ. सुशांतो मांझी ने एक पत्र निर्गत होली के दिन सदर अस्पताल , चाईबासा के आपातकालिन कक्ष में नेत्र चिकित्सक तथा कर्मी को प्रतिनियुक्ति किया है । होली के दिन सदर अस्पताल , चाईबासा के आपातकालिन कक्ष में सुबह नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ०सेलिन सोसन टोपनो , डॉ०सिरील सावैयां , डॉ० मनोज कुमार मुंडा तथा कर्मी रमन कुमार मौजूद रहेंगे ।
पत्र की प्रतिलिपि जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी , उपाधीक्षक , सदर अस्पताल चाईबासा डॉ० शिव चरण हासदा , जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल , तथा जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय को सूचनार्थ प्रेषित किया गया है ।