International Womens Day Celebration (Jagdish Sao) – कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय एस टी आर हाइ स्कूल संजय सरायकेला मे मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिला दिवस के मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक ने ने श्री राजेंद्र नाथ महतो, ने आवासीय विद्यालय के रशोईया गोलमाई कुई व प्रमिला मुंडा को सील्ड देकर सम्मानित किया साथ ही उन्होंने कहा कि आज महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की दिशा में बेहतर कार्य करके समाज को मजबूत करने का काम कर रही हैं, आज जरूरत है, महिलाओ का साथ देकर उन्हें आगे बढ़ाने और उनका मनोवल बढ़ाने और उनके साथ हर परिस्थिति मे खड़ा रहने क़ी जरूरत है| मौके पर उपस्थित शिक्षक, कर्मचारी मंगल सिंह सरदार, समीर कुमार सामल, अमित कुमार, मनोरंजन महतो, इश्तेयाक अहमद, मोहन मिश्रा,साधु मुंडा आदि उपस्थित थे |
International Womens Day Celebration : आदिवासी आवासीय उच्च विद्यालय संजय सरायकेला में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

By
SHEKHAR SUMAN
- EDITOR