Srinath College Of Education International Womens Day 2025 : श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें महिलाओं की समाज में भूमिका, सशक्तिकरण और स्त्री-पुरुष समानता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को उजागर किया गया। इस वर्ष के महिला दिवस की थीम “महिला सशक्तिकरण: शिक्षा और नेतृत्व की ओर” पर आधारित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत एक जागरूकता रैली से हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न नारों के माध्यम से महिलाओं की शिक्षा, समानता और अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक किया।

महिला शिक्षा को आत्मनिर्भरता की कुंजी बताया
इस मौके पर श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन श्री सुखदेव महतो ने कहा कि महिलाओं की शिक्षा ही उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का सबसे प्रभावी माध्यम है। उन्होंने समाज में महिलाओं की उपलब्धियों और उनके सामने आने वाली चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला।

कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती रचना रश्मि ने अपने संबोधन में कहा, “महिलाएं समाज की आधारशिला हैं। यदि उन्हें शिक्षा और नेतृत्व के समान अवसर दिए जाएं, तो यह न केवल उनके परिवार बल्कि संपूर्ण समाज के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।”

प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कॉलेज प्रशासन ने आश्वासन दिया कि वे महिलाओं की शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
(रिपोर्ट: AKM News)