Jamshedpur Water Shortage – बागबेड़ा क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस विषय को लेकर बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता सुबोध झा ने जिला प्रशासन, टाटा स्टील, जुस्को, तारापुर कंपनी, अर्बन सर्विसेज टाटा स्टील एवं अन्य सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वे तत्काल टैंकरों के माध्यम से जल आपूर्ति सुनिश्चित करें।
सुबोध झा ने बताया कि बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना और बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना दोनों ही अधूरे पड़े हैं, जिससे पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है। क्षेत्र के 7 पंचायतों (बागबेड़ा), 5 पंचायतों (घाघीडीह) और 3 पंचायतों (किताडीह) में जल स्तर 350 फीट से भी नीचे चला गया है। हाल ही में 650 फीट तक बोरिंग किए गए, लेकिन पानी नहीं मिला, जिससे संकट और गहरा गया है।
उन्होंने बताया कि सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा केवल एक टैंकर से जल वितरण किया जा रहा है, जो इस भीषण संकट के समाधान के लिए नाकाफी है। उन्होंने उपायुक्त से मांग की कि कम से कम 30 टैंकरों के माध्यम से क्षेत्र की 1,20,000 से अधिक जनता को पानी उपलब्ध कराया जाए।
झा ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी 25 से 30 रुपये में पानी की बोतल खरीदकर पी रहे हैं, लेकिन आम जनता पानी के लिए तरस रही है। यदि जल्द ही जल संकट का समाधान नहीं किया गया तो क्षेत्र में जनाक्रोश बढ़ सकता है।
स्थानीय निवासियों ने भी प्रशासन से अपील की है कि गर्मी के मौसम में जल संकट से निपटने के लिए विशेष योजना बनाई जाए, ताकि भविष्य में इस समस्या को रोका जा सके।