11000 Volt Line Collapse : बीते मंगलवार को आए आंधी-तूफान के कारण कुलडीह पंचायत स्थित दीनबंधु कुष्ठ आश्रम में ग्यारह हजार वोल्ट बिजली लाइन का खंभा गिर जाने से अब तक बिजली आपूर्ति बाधित है। इस कारण आश्रम के निवासी लगातार अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।
स्थानीय प्रधान बुद्धेश्वर पात्र ने इस समस्या की जानकारी पूर्व जिला पार्षद करुणामय मंडल को दी। उन्होंने तुरंत बिजली विभाग के एस.डी.ओ. से संपर्क कर स्थिति से अवगत कराया और जल्द से जल्द बिजली बहाल करने की मांग की।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आगामी कल तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। इस दौरान आश्रम के निवासियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है, क्योंकि बिजली नहीं होने के कारण न सिर्फ रात के समय दिक्कत हो रही है, बल्कि पानी की समस्या भी उत्पन्न हो गई है।
स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से इमरजेंसी व्यवस्था और वैकल्पिक समाधान की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति में जल्दी समाधान हो सके। अब देखना यह होगा कि विभाग अपने वादे के अनुसार कब तक बिजली आपूर्ति सुचारु कर पाता है।