Tiruldih Illegal Sand Mining Raid – कुकडु प्रखंड़ के तिरुलडीह थाना क्षेत्र में देर रात को बालू उत्खनन व परिवहन के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। छापेमारी अंचलाधिकारी सतेन्द्र पासवान एवं तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में किया जा रहा है। इस दौरान टीम द्वारा तिरुलडीह पुल, सापारूम ,सपादा सहित अन्य जगहों पर छापेमारी किया गया। गुरुवार को भी देर रात तक छापेमारी अभियान चलाया गया।
लगातार छापेमारी अभियान चलाकर बालू लदे हाइवा का चालान आदि जांच भी किया गया। अधिकारियों ने इस अभियान के दौरान कड़ा संदेश दिया कि अवैध खनन और परिवहन किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। अंचलाधिकारी सत्येन्द्र पासवान ने कहा कि चालान के साथ ही बालू परिचालन किया जा सकता है। अवैध बालू किसी भी सुरत में चलने नही दिया जाएगा। इस कारवाई के दौरान सभी माफियाओं में भगदड़ मच गया है। वही अभियान में एएसआई रंजीत प्रसाद एवं पुलिस दल उपस्थित थे।