Ranchi Women Cricket Team Victory (प्रकाश कुमार गुप्ता) : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत आज खेले गए एक रोमांचक मैच में राँची की महिला क्रिकेट टीम ने लोहरदगा को नौ विकेट से हराया। यह मैच चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में ग्रुप-बी के दूसरे लीग मुकाबले के रूप में आयोजित हुआ, जिसमें राँची ने अपने शानदार प्रदर्शन से जीत का परचम लहराया।
लोहरदगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। लोहरदगा की टीम निर्धारित 29.2 ओवरों में केवल 54 रन ही बना सकी और पूरी टीम आल आउट हो गई। लोहरदगा के लिए केवल हंसिका कुमारी (10 रन) ही दहाई अंक तक पहुँच पाईं, जबकि बाकी सभी बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके। राँची की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लोहरदगा की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। शम्पी कुमारी ने 5 रन देकर दो विकेट हासिल किए, वहीं पल्लवी कुमारी ने 8 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसके अतिरिक्त, अंजुम बानो, आरती कुमारी और इशा केशरी ने एक-एक सफलता प्राप्त की।

लोहरदगा के बेहद कम स्कोर को देखते हुए राँची को केवल 55 रन का आसान लक्ष्य प्राप्त हुआ। राँची की टीम ने इस लक्ष्य को महज 9.4 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 56 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया। राँची की ओर से बल्लेबाजी में कुमारी पलक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 31 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल थे। विकेटकीपर बल्लेबाज गुरलीन कौर ने नाबाद 15 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। राँची का एकमात्र विकेट प्रिया कुमारी का गिरा, जो 8 रन बनाकर कप्तान इशिका भगत की गेंद पर बोल्ड हो गई।
मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में राँची की गेंदबाज शम्पी कुमारी को “प्लेयर ऑफ द मैच” के पुरस्कार से नवाजा गया। शम्पी को यह पुरस्कार पूर्व रणजी क्रिकेटर और महेंद्र सिंह धोनी के साथ क्रिकेट खेल चुके शब्बीर हुसैन द्वारा प्रदान किया गया, जिसमें उन्हें पाँच हजार रुपये की नकद राशि भी दी गई।
इस बेहतरीन प्रदर्शन ने राँची की टीम को प्रतियोगिता में एक मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया, और यह जीत उनके आत्मविश्वास को भी और मजबूत करेगी।