अनामिका कुमारी बनीं ‘प्लेयर ऑफ द मैच’, दमदार गेंदबाज़ी से दिलाया फाइनल का टिकट
JSCA Women’s Cricket 2024 (प्रकाश कुमार गुप्ता) : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) के तत्वावधान में आयोजित अंतर जिला महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 के अंतिम लीग मुकाबले में मेज़बान पश्चिमी सिंहभूम ने जमशेदपुर को 77 रनों से पराजित कर प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली है। अब फाइनल मुकाबला शनिवार, 19 अप्रैल को रांची के खिलाफ खेला जाएगा।
बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम, चाईबासा में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पश्चिमी सिंहभूम की टीम 40 ओवरों में 160 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से रश्मि गुड़िया ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 52 रन (9 चौके, 1 छक्का) और कप्तान प्रियंका सवैयां ने 48 रन (5 चौके) जोड़े।
जमशेदपुर के लिए पल्वजीत कौर ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट लिए, जबकि सिमरन निशा मंसूरी ने 3 और पल्विका राठौड़ ने 2 विकेट झटके।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमशेदपुर की टीम 39 ओवरों में महज 83 रन पर सिमट गई। सविता ने 26 और पल्विका ने 10 रन बनाए, बाकी बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन फीका रहा। पश्चिमी सिंहभूम की ओर से अनामिका कुमारी ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 19 रन देकर 4 विकेट चटकाए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनीं। सीता सिंकु को दो, जबकि इसरानी सोरेन, चाँदमुनी पुरती, प्रियंका सवैयां और अंजलि दास को एक-एक विकेट मिला।
मैच के बाद हुए पुरस्कार वितरण समारोह में अनामिका कुमारी को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए पाँच हजार रुपये नकद देकर सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार JSCA के आजीवन सदस्य व जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार ने प्रदान किया। वहीं, टीम के फाइनल में पहुँचने की खुशी में महासचिव असीम कुमार सिंह ने टीम प्रबंधन को पाँच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की, जिसे संयुक्त सचिव ओम प्रकाश गुप्ता ने टीम मैनेजर शिवानी सिंह तिरिया को सौंपा।