कार्यपालक अभियंता ने जांच के आदेश दिए, एक सप्ताह में समाधान का आश्वासन
Jamshedpur Water Supply Issue (प्रकाश कुमार गुप्ता) : बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत रोड नंबर 3, कुंवर सिंह मैदान क्षेत्र के 40 घरों में वर्षों से सप्लाई पानी नहीं पहुंचने पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। मांग पत्र में बताया गया कि despite having deposited the security amount of ₹1050 for water connections, इन घरों में आज तक नियमित जलापूर्ति नहीं हो पाई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों से वे पानी की भारी किल्लत का सामना कर रहे हैं और मजबूरी में या तो पानी खरीद कर पीते हैं या दूर-दराज से लाते हैं। विभाग को पूर्व में भी कई बार ज्ञापन सौंपा जा चुका है, मगर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
इस गंभीर स्थिति से अवगत होते हुए कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार ने विभागीय एसडीओ और जेई को मौके पर भेजकर एक सप्ताह के भीतर तकनीकी जांच कराने और समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया है। एसडीओ महेंद्र बैठा ने भी आश्वासन दिया कि निरीक्षण के बाद संबंधित फॉल्ट को दूर कर जलापूर्ति जल्द शुरू की जाएगी।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य कुमोद सिंह, सीमा पांडे, शैल देवी, उमेश पांडे, अभिषेक उपाध्याय और समाजसेवी उदय झा समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।