Free Drink Distribution Chaibasa (प्रकाश कुमार गुप्ता) : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, चाईबासा सृजन शाखा द्वारा मंगलवार को अमला टोला स्थित हाट में राहगीरों के बीच भीषण गर्मी को देखते हुए सेवा कार्य के तहत दूध-शरबत का वितरण किया गया। चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं के बीच इस पहल ने आम जनों को काफी राहत पहुंचाई।
यह सेवा कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में हाट में आए राहगीरों, खरीददारों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया। शीतल पेय पाकर सभी के चेहरों पर संतोष और मुस्कान नजर आई।
इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष रुचि चौबे, कोषाध्यक्ष श्वेता नरेड़ी, श्रुति अग्रवाल, नेहा शर्मा, उर्मिला गर्ग और प्रेस प्रभारी स्वाति पड़िया उपस्थित रहीं। सभी ने मिलकर वितरण कार्य को सुचारू रूप से संपन्न किया।
शाखा की अध्यक्ष रुचि चौबे ने बताया कि “भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत देने का यह छोटा-सा प्रयास है। समाज सेवा की भावना के साथ आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।”