Kolhan University Protest (प्रकाश कुमार गुप्ता) : कोल्हान विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रक्रिया में अनियमितताओं को लेकर टाटा कॉलेज छात्र संघ और कोल्हान यूनिवर्सिटी छात्र संघ सहित विभिन्न छात्र संगठनों ने शनिवार को विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने नारों के साथ मोर्चा निकाला और प्रशासन से परीक्षा में हुई त्रुटियों को शीघ्र सुधारने की मांग की।
छात्रों ने विशेष रूप से इतिहास विभाग और अन्य विषयों के सेकंड सेमेस्टर के थ्योरी पेपर CC-7 और CC-9 में बड़ी संख्या में छात्रों को बहुत कम अंकों से फेल किए जाने पर नाराज़गी जताई। उन्होंने इसे विद्यार्थियों के भविष्य के साथ गंभीर खिलवाड़ बताया और कहा कि यह स्थिति किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है।
छात्र संगठनों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के चलते मेहनती छात्र असफल घोषित किए गए हैं, जो पूरी तरह अन्यायपूर्ण है। छात्रों ने मांग की कि उक्त उत्तर पुस्तिकाओं की निष्पक्ष रीचेकिंग कराई जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
इस मौके पर छात्र नेता वीर सिंह बालमुचु, मंजीत हंसदा, सनातन पिंगुवा, प्रीतम बांकिरा, अनीश गोप, किशोर गगराई, मंगल खांडाइत, राज कुमार मुंडारी और शांति तामसोय सहित कई अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
छात्र संघों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो आने वाले दिनों में अनिश्चितकालीन आंदोलन और आक्रोश प्रदर्शन की शुरुआत की जाएगी।
“शिक्षा के अधिकार पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा, हम न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रखेंगे”—छात्र प्रतिनिधि