Arjun Munda Tribute (प्रकाश कुमार गुप्ता) : आज प्रदेश भाजपा प्रवक्ता जे. बी. तुबिद के स्वर्गीय पिता श्यामू चरण तुबिद जी की स्मृति में पारंपरिक ‘दुल सुनुम रे’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवं पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने सम्मिलित होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की शुरुआत आदिवासी रीति-रिवाज के अनुसार की गई, जिसमें समाज की परंपरा के अनुरूप स्वर्गीय तुबिद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। इसके पश्चात सभी गणमान्य व्यक्ति एवं समाज के सदस्यों ने उनके स्मारक स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान प्रकट किया।
पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने इस अवसर पर कहा, “यह हमारी आदिवासी ‘हो’ समाज की एक गूढ़ परंपरा है जिसे हम पीढ़ियों से निभाते आ रहे हैं। दुल सुनुम रे न केवल दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने का अवसर है, बल्कि यह समाज में एकता और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का प्रतीक भी है। स्वर्गीय श्यामू चरण तुबिद जी हम सभी के लिए अभिभावक तुल्य थे। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति प्राप्त हो।”
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, ग्रामीणजन, समाज के बुद्धिजीवी और युवा वर्ग उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर शांति पाठ किया और पारंपरिक रीति से श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के समापन पर जे. बी. तुबिद ने सभी आगंतुकों और समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि “मेरे पिता ने जो समाज सेवा और मार्गदर्शन दिया, उसे मैं जीवनभर संजोकर रखूंगा और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का प्रयास करूंगा।”
यह आयोजन न केवल एक श्रद्धांजलि समारोह था, बल्कि यह समाज की एकता, संस्कार और आदिवासी संस्कृति की गरिमा को पुनः स्थापित करने का सशक्त उदाहरण भी बना।