Income Tax raid Jharkhand (प्रकाश कुमार गुप्ता) : झारखंड खैनी से जुड़े बड़े कारोबारी नेटवर्क पर आयकर (आईटी) और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग की नजर टेढ़ी हो गई है। शुक्रवार से जारी कार्रवाई के तहत अब तीसरे व्यापारी पिंटू अग्रवाल के नीमडीह स्थित आवास पर भी छापेमारी शुरू कर दी गई है। इससे पहले व्यवसायी नितिन प्रकाश और पंकज चिरानिया के ठिकानों पर भी व्यापक जांच की गई थी।
सूत्रों के अनुसार, पिंटू अग्रवाल झारखंड खैनी के प्रमुख साझेदारों में से एक हैं और इसका वितरण झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार तक फैला है। टीम लगातार दस्तावेजों की छानबीन में जुटी हुई है, लेकिन अब तक अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
स्थानीय व्यापारिक हलकों में इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। आईटी और जीएसटी अधिकारियों की चुप्पी के चलते फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जांच में क्या सामने आया है।