Solar Water Tank Restoration – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सितु बाजार के पास खराब पढ़ें सौर ऊर्जा चालित जल मिनार को गांव के युवा समाजसेवी किरीटी दास ने अपने खर्च पर बनाया। कुछ दिनों से जल मिनार खराब था। मोटर जल गया था। पाइप लाइन एवं नल भी खराब हो गया था। जल मिनार खराब होने से इस भीषण गर्मी में लोगों को पेय जल के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने कई बार पंचायत प्रतिनिधियों से भी जल मिनार का मरम्मती कराने का गुहार लगाया गया था।
किसी ने लोगों की परेशानी को महसूस नही किया। जल मिनार विधायक निधि से लगाया गया था। लोगों का असुविधा को देखते हुए युवा समाजसेवी किरीटी दास ने संज्ञान लेकर अपने स्तर से मोटर , पाइप लाइन एवं नल लगाकर चालु किया गया। खराब जल मिनार से जल उपलब्ध होने पर लोगों ने खुशी जताई और किरीटी दास को धन्यवाद दिया। श्री दास ने कहा कि लोगों को इस गर्मी में जल पिलाने से बड़ा धर्म नहीं है और इसे मन को सुकून मिलता है। उन्होंने कहा कि इस जल मिनार से बाजार में सैकड़ों लोग सुद्ध पानी पीते हैं।