22 टीबी मरीजों के बीच बांटी गई पोषण सामग्री, सांसद ने झाड़फूंक से बचकर इलाज की दी सलाह
Chakradharpur TB Awareness Campaign (प्रकाश कुमार गुप्ता) : टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सोमवार को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में 22 चिन्हित टीबी मरीजों के बीच पोषण खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सिंहभूम की सांसद जोबा माझी रहीं। उन्होंने इस अवसर पर टीबी को लेकर समाज में फैले भ्रम और कलंक को दूर करने की अपील की तथा अभियान को जन आंदोलन का रूप देने पर जोर दिया।
सांसद जोबा माझी ने कहा कि टीबी एक गंभीर लेकिन पूरी तरह से इलाज योग्य बीमारी है। इसका इलाज प्रभावी, सुलभ और सरकार द्वारा निःशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि अभी भी कई समुदायों में लोग इसे कलंक मानकर छिपाते हैं, जिससे रोग और फैलता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि बीमार होने पर झाड़फूंक के बजाय चिकित्सकीय इलाज कराएं।
सांसद ने बताया कि टीबी के जीवाणु अधिकांश लोगों के शरीर में मौजूद रहते हैं, लेकिन जब शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, तब यह सक्रिय होकर बीमारी का रूप ले लेता है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाना और समाज से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना बेहद आवश्यक है।

कार्यक्रम में सामुदायिक भागीदारी के तहत विभिन्न संस्थाओं और व्यक्तियों द्वारा मरीजों को गोद लिया गया और उन्हें पोषण सामग्री प्रदान की गई। इनमें सांसद जोबा माझी ने 5, भगेरिया फाउंडेशन ने 3, प्रो. नागेश्वर प्रधान ने 2, सुनील सिंघानिया ने 2, पंकज पटेल ने 2, मंतोष प्रधान, प्रदीप भाई पटेल, समाज बीड़ी, मधुसूदन पब्लिक स्कूल, अंकित फाउंडेशन और उदय कुमार ने 1-1 मरीज को गोद लिया।
इस मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. आलोक रंजन महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंशुमन शर्मा, बलराज हिंदवार, मनोज भगेरिया, एके पांडेय, मंतोष प्रधान, सतीश भगेरिया सहित अनेक स्वास्थ्यकर्मी और टीबी मरीज उपस्थित रहे।