राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अधिवक्ताओं को मिला लाभ, बार एसोसिएशन में हर्ष का माहौल
Advocate Health Insurance Jharkhand (प्रकाश कुमार गुप्ता) : झारखंड सरकार द्वारा अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य कल्याण को लेकर चलाई जा रही राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सोमवार को जिला बार एसोसिएशन, चाईबासा के अधिवक्ताओं के बीच स्वास्थ्य बीमा कार्ड का वितरण किया गया। यह वितरण बार एसोसिएशन के महासचिव फादर अगस्टिन कुल्लू और कोषाध्यक्ष दुर्योधन गोप द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
बीमा कार्ड प्राप्त करने के बाद अधिवक्ताओं में उत्साह और संतोष का माहौल देखा गया। इस अवसर पर महासचिव फादर अगस्टिन कुल्लू ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य लाभ को ध्यान में रखते हुए इस तरह की योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री के अधिवक्ताओं के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता को दर्शाता है।”
उन्होंने आगे कहा कि यह बीमा योजना न केवल अधिवक्ताओं के लिए राहत का कार्य करेगी, बल्कि स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगी।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता एन. बख्शी, अंकुर कुमार चौधरी, राजा राम गुप्ता, सुकुमार दरिपा, प्रमोद प्रसाद, सरफराज खान, संजीव ठाकुर, जयंती कुमारी, अनामिका गोप, मैगी देवगम, मधुमिता माइती, जयव्रत घोष चौधरी, बसंत केसरी समेत बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे।