Tribal Youth Boxing Training (प्रकाश कुमार गुप्ता) : वेस्ट सिंहभूम बॉक्सिंग एसोसिएशन एवं आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा के संयुक्त तत्वावधान में चाईबासा स्थित कला एवं संस्कृति भवन, हरिगुटू में पुनः बॉक्सिंग ट्रेनिंग क्लास की शुरुआत की गई। इस पहल का उद्देश्य आदिवासी युवाओं को खेल के माध्यम से एक नई दिशा देना और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचाने का अवसर प्रदान करना है।
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इपिल सामड ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “बॉक्सिंग जैसे खेलों के माध्यम से ट्राइबल क्षेत्रों की युवा शक्ति को राष्ट्रीय पहचान दिलाई जा सकती है। खेल सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं बल्कि कैरियर और समाज-निर्माण का एक सशक्त जरिया है।”
मुक्केबाजों ने दिखाई प्रतिभा
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट कोच सह ट्रेनर अनुज पुरती एवं हिमांशु दास के निर्देशन में मुक्केबाज हैड्रिक बलमुचू, अमित सवैंया, अमन राजा और बिस्टु घोष ने प्रदर्शन खेल (एक्जीबिशन बाउट) प्रस्तुत किया। इन प्रदर्शनों के माध्यम से युवाओं को बॉक्सिंग की बुनियादी तकनीक, खेल की विधि तथा अनुशासन की महत्ता के बारे में जानकारी दी गई।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम, जिलाध्यक्ष शेरसिंह बिरूवा, कोषाध्यक्ष सत्यव्रत बिरूवा, सदर अनुमंडल सचिव अशीष तिरिया, अमित सामड, अमित बिरूवा, रोशन बानरा, दूदूगर पिंगुवा, लक्ष्मी हेम्ब्रम, सुशीला सिंकू, बंधुराम सोय समेत अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
सभी अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे ट्राइबल समाज के युवाओं को खेल के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।