‘टाइगर ऑफ राजस्थान’ में खलनायक की दमदार भूमिका से बटोरी सुर्खियाँ : उभरता सितारा Bhupesh Rasin
Mumbai । थ्री ब्रदर्स फिल्म्स के बैनर तले बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टाइगर ऑफ राजस्थान’ का ट्रेलर रिलीज होते ही चर्चा का केंद्र बन गए हैं अभिनेता भूपेश रसिन, जो इस फिल्म में मुख्य खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। राजस्थान की समृद्ध कला, संस्कृति और पारंपरिक रंगत से सजी इस फिल्म में भूपेश का अभिनय दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बन रहा है।
इस फिल्म में आईकॉनिक स्टार अरविंद कुमार न सिर्फ मुख्य भूमिका में हैं बल्कि फिल्म का लेखन और निर्देशन भी उन्होंने ही किया है। फिल्म में भूपेश रसिन के साथ टीवी और फिल्म जगत के कई चर्चित चेहरे जैसे देवोलीना भट्टाचार्य, रंजीत, उपासना सिंह, दीपशिखा नागपाल सहित अन्य कलाकार शामिल हैं।
भूपेश रसिन को हाल ही में स्टार फ्यूजन अवॉर्ड्स 2025 में ‘सर्वश्रेष्ठ आगामी खलनायक’ का अवॉर्ड भी मिल चुका है। इससे पहले वे टी-सीरीज की कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं और निर्माता के सी बोकाडिया की चर्चित वेब सीरीज ‘सरदार – द गेम चेंजर’ में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं।
भूपेश रसिन जल्द ही ‘वैंपायर वर्सेज रॉहाइड’ नामक हॉलीवुड फिल्म में भी खलनायक के किरदार में दिखाई देंगे। साथ ही वे ‘संस्कार’, ‘नानक नाम जहाज है’ और ‘द राइज ऑफ सुदर्शन चक्र’ जैसी फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं।
फिल्म ‘टाइगर ऑफ राजस्थान’ के संगीतमय पक्ष की बात करें तो इसके गीतों को स्वर दिया है छोटू सिंह रावना, सोरेन भट्ट, मोहम्मद सलामत, सना अजीज और रेखा राव जैसे लोकप्रिय गायकों ने। संगीतकार दिलीप सेन, आदित्य गौर और निषेध सोनी ने इसके संगीत को तैयार किया है।
फिल्म के निर्माता हितेश कुमार, जैस्मिन कुमार, प्रवीण सगोतिया और सुनीता सगोतिया हैं। यह फिल्म बहुत जल्द देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और माना जा रहा है कि यह फिल्म न केवल मनोरंजन बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी एक मील का पत्थर साबित होगी।
– प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय