West Singhbhum DC Chandan Kumar (प्रकाश कुमार गुप्ता) : पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन को आज एक नया नेतृत्व मिला जब भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2016 बैच के अधिकारी चंदन कुमार ने जिले के 134वें उपायुक्त -सह- जिला दण्डाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त कुलदीप चौधरी से औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया।
पदभार ग्रहण के पश्चात पत्रकारों से बातचीत में श्री कुमार ने अपने भावुक जुड़ाव को साझा करते हुए बताया कि उनका इस जिले से विशेष नाता रहा है। “मैंने अपने पेशेवर जीवन की शुरुआत इसी जिले के नोवामुंडी क्षेत्र में टाटा कंपनी में एक मैनेजर के रूप में की थी। उसके बाद मैंने नौकरी से इस्तीफा देकर भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी की,” उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा।
श्री कुमार ने यह भी बताया कि वर्ष 2013 में उन्होंने चाईबासा में ही प्रशासनिक प्रशिक्षण प्राप्त किया था। उन्होंने जिले की सुंदरता और यहां के लोगों की सरलता की सराहना करते हुए कहा, “यह जिला मेरे दिल के बहुत करीब है। यहां के लोग बहुत ही सहयोगी हैं और मुझे यहां कार्य करने में बेहद आनंद आएगा।”
मीडिया के प्रति सम्मान
नव नियुक्त उपायुक्त ने मीडिया के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “मैं पत्रकारों को प्रशासन का एक महत्वपूर्ण अंग मानता हूं। उनके सहयोग से ही जनसमस्याओं की सटीक पहचान और समाधान संभव है। मैं हर कदम पर पत्रकारों का मार्गदर्शन और सहयोग चाहता हूं।”
जनहित सर्वोपरि
श्री कुमार ने स्पष्ट किया कि उनका मुख्य उद्देश्य जिले की समस्याओं का समाधान करते हुए सतत विकास को गति देना होगा। “जनहित में कार्य करना और शासन की योजनाओं को प्रभावी ढंग से धरातल पर लागू करना मेरी प्राथमिकता होगी,” उन्होंने कहा।
नए उपायुक्त से जनता की अपेक्षाएं
जिले में चंदन कुमार के आगमन से आम जनता को एक सक्षम, अनुभवी और संवेदनशील प्रशासनिक अधिकारी से बेहतर कार्यों की उम्मीद बंधी है। उनकी पूर्व की कार्यशैली को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि विकास, पारदर्शिता और जनसरोकारों को प्राथमिकता मिलेगी।
उम्मीदों और विश्वास के साथ पश्चिमी सिंहभूम नए युग की ओर अग्रसर
चंदन कुमार का प्रशासनिक अनुभव, उनकी स्थानीय समझ और जनभावनाओं के प्रति संवेदनशीलता पश्चिमी सिंहभूम को नई दिशा देने में सहायक होगी। चाईबासा सहित पूरे जिले को अब उनके नेतृत्व में प्रगति की नई कहानी लिखने की उम्मीद है।