Tobacco Awareness Campaign – सरायकेला-खरसावां जिला के जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के निर्देशानुसार ईचागढ़ प्रखंड के गौरांगकोचा पंचायत के टोला रांगाडीह तथा कालिंदी बस्तियों मे विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें पीएलवी गंगा सागर पाल ने ग्रामीणों को तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया। उन्होंने जिंदगी से तंबाकू का लद को अलविदा करने का अपील किया। उन्होंने कहा कि तम्बाकू का सेवन घातक बीमारी का कारण बनता है, जिसमें फेफड़ों का कैंसर ,मुंह का कैंसर, हार्ट से जुड़ी परेशानी, मधुमेह, प्रजनन की समस्या उत्पन्न होती है ।

पीएलवी श्री पाल ने सभी लोगों से अपील किया कि तम्बाकू का सेवन न करे तम्बाकू के सेवन से खुद के स्वास्थ्य को तो नुकसान पहुंचता ही है साथ ही सामाजिक और आर्थिक जीवन पर भी इसका गलत असर पड़ता है । उन्होंने तम्बाकू सेवन के हानिकारक प्रभावों के बारे ने जागरूक कर उन्हें तम्बाकू छोड़ने के लिए प्रेरित किया । मौके पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।