Natraj Kala Kendra Choga – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखण्ड के चोगा आदरडीह स्थित नटराज कला केंद्र चोगा में सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के वित्तीय सांस्कृतिक सहायता अनुदान योजना के तहत नटराज कला केंद्र चोगा के द्वारा 15 दिवसीय छऊ नृत्य पोशाक निर्माण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।
जिसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि बीडीओ एकता वर्मा ,उप प्रमुख दीपक कुमार साव, इंटर कॉलेज तिरूलडीह के अध्यक्ष उमाकांत महतो, वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार मांझी , ठाकुर दास महतो ,कमला कांत महतो , नटराज कला केंद्र के सचिव प्रभात कुमार महतो के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि बीडीओ को एकता वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही कि छऊ नृत्य से हमे राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय पहचान मिला है।

इसकी विकास के लिए हमें क्या क्या करना चाहिए इस पर विचार करना होगा। वही वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार मांझी ने संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्य को बहुत सराहा। नटराज कला केंद्र चोगा के द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला मत्स्य प्रसार पदाधिकारी राजकुमार भी उपस्थित होकर अपना विचार व्यक्त किए। कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में श्री जगदीश चंद्र महतो, श्री दशरथ पुराण एवं श्री जलधार कुमार ने कुल 15 प्रशिक्षणार्थियों को छऊ नृत्य पोशाक के जैसे हाथ का फूल, कमरबंद, धोती बनाना , छाती तथा पीठ में पहनने का पोशाक आदि बनाने का प्रशिक्षण देंगे। उदघाटन समारोह के अवसर पर केंद्र कलाकारों के द्वारा छाऊ नृत्य आकर्षक झलक प्रस्तुति की गई।