Ichagarh Yoga Celebration – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ व कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के स्कूल, थाना, प्रखंड व पंचायत सचिवालयों में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य की थीम के साथ शनिवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न योगाभ्यास किया गया। ईचागढ़ प्रखंड के अनुग्रह नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय पिलीद , एलडीएम स्कूल, मध्य विद्यालय एवं बालिका विद्यालय के विद्यार्थियों व शिक्षक , शिक्षिकाओं ने पिलीद स्टेडियम में योगाभ्यास किया। प्राचार्य मिस मीताली ने बच्चों को योग के संबंध में जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि योग से हम स्वस्थ रह सकते हैं और स्वस्थ शरीर से ही बौध्दिक विकास होता है।

ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय में बीडीओ एकता वर्मा एवं प्रखंड, अंचल कर्मियों ने योगाभ्यास किया। ईचागढ़ थाना में थाना प्रभारी बिक्रम आदित्य पांडे, तिरूलडीह थाना में थाना प्रभारी अविनाश कुमार एवं पुलिस वल ने योगाभ्यास कर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। क्षेत्र के सभी विद्यालयों में बच्चों ने योग दिवस पर योगाभ्यास में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।