समाजसेवा में गौरांग दत्ता पेश कर रहे मिसाल
Gaurang Dutta Social Work – सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह प्रखण्ड के हेवेन गांव निवासी उत्तम चंद्र प्रमाणिक को समाजसेवी गौरांग दत्ता के पहल पर मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत आर्थिक सहयोग मिला। उत्तम चंद्र प्रामाणिक दो वर्षों से कैंसर से पीड़ित थे। कई जगह इलाज कराकर थक चुके थे। पैसे के अभाव में परिजन इलाज कराने में असमर्थ थे। परिजनों ने इसकी सूचना समाजसेवी गौरांग दत्ता दिया।
सूचना मिलने पर श्री दत्ता ने मरीज उत्तम चन्द्र प्रमाणिक को मेहरबाई टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल में इलाज करने की प्रक्रिया चालू करने में मदद किया। इस प्रक्रिया में डॉक्टर द्वारा 1 लाख 73 हजार 358 रुपया का प्राक्कलन दिया गया । इस संबंध में श्री दत्ता ने बताया कि कागजी प्रक्रिया कराने के बाद चिकित्सा अधीक्षक की पहल से इलाज के लिए स्वीकृति करवाई गई। अब मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत मरीज़ का इलाज होगा। उन्होंने कहा कि कई ऐसे ग्रामीणों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत सहयोग राशि दिलाने में सहयोग किया गया।
समाजसेवी गौरांग दत्ता का परिजनों ने आभार व्यक्त किया।