Mumbai : तेहरान में जॉन अब्राहम की पत्नी की भूमिका निभाएंगी मधुरिमा तुली – एक नई केमिस्ट्री की शुरुआत
Mumbai । बॉलीवुड अभिनेत्री मधुरिमा तुली एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं – और इस बार वह नजर आएंगी एक्शन हीरो जॉन अब्राहम के साथ बहुप्रतीक्षित फिल्म “तेहरान” में। इस हाई-ऑक्टेन थ्रिलर में मधुरिमा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं, जहां वह जॉन अब्राहम की पत्नी के किरदार में भावनात्मक गहराई और गरिमा का स्पर्श जोड़ेंगी।
“मैं उनके अराजक जीवन में शांति लाती हूं” – मधुरिमा तुली
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए मधुरिमा ने कहा,
> “मैं फिल्म में जॉन की पत्नी की भूमिका निभा रही हूं, जहां मैं उनके अराजक जीवन में शांति लाती हूं। यह एक मजबूत, स्वतंत्र महिला का किरदार है – कुछ ऐसा जिससे मैं वाकई जुड़ी हुई हूं।”
मधुरिमा के इस किरदार को संवेदनशीलता, आत्मबल और सशक्तिकरण के तत्वों से भरपूर बताया जा रहा है। यह भूमिका एक ऐसे व्यक्तित्व को दर्शाएगी जो अपने पति की व्यस्त और खतरों से भरी दुनिया में भावनात्मक स्थिरता और मानसिक समर्थन लाता है।
थ्रिलर के बीच भावनाओं की बुनावट
फिल्म “तेहरान” को एक भू-राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित हाई-ऑक्टेन थ्रिलर के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें एक्शन, सस्पेंस और ड्रामा भरपूर होगा। ऐसे में मधुरिमा तुली का किरदार कहानी को मानवता और भावनाओं से जोड़ने का काम करेगा, जो जॉन अब्राहम की इंटेंस परफॉर्मेंस को भावनात्मक संतुलन देगा।
मधुरिमा और जॉन की नई ऑन-स्क्रीन जोड़ी पर फैंस की नजरें
जॉन अब्राहम और मधुरिमा तुली की इस नई जोड़ी ने फिल्म की घोषणा के साथ ही उत्सुकता पैदा कर दी है। दोनों की केमिस्ट्री को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है, खासकर इस वजह से कि यह जोड़ी पहली बार स्क्रीन साझा कर रही है और दोनों ही अपने-अपने अभिनय कौशल के लिए पहचाने जाते हैं।
मधुरिमा के प्रशंसकों के लिए खुशी की खबर
टेलीविज़न और फिल्मों दोनों में अपनी पहचान बना चुकीं मधुरिमा तुली अब एक बार फिर मुख्यधारा सिनेमा में दमदार भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी। इस फिल्म से उनके करियर को नया मुकाम मिलने की संभावना है, वहीं दर्शकों को भी एक ताज़ा और प्रभावशाली स्क्रीन प्रेज़ेंस देखने को मिलेगा।