Chaibasa : विधि शाखा की समीक्षा बैठक में उपायुक्त चंदन कुमार ने दिए अभियोजन में गुणवत्ता सुधार के निर्देश
सरकारी राशि गबन के मामलों में दस्तावेजों की कमी पर जताई चिंता, दोषसिद्धि दर बढ़ाने पर दिया जोर
Chaibasa (प्रकाश कुमार गुप्ता) : पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय के प्रकोष्ठ में शनिवार को जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में विधि शाखा की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विधि शाखा प्रभारी बंधन लॉन्ग, जिला अभियोजन कार्यालय और चक्रधरपुर अनुमंडलीय अभियोजन कार्यालय के लोक अभियोजक, सहायक लोक अभियोजक और विशेष लोक अभियोजक उपस्थित रहे।
बैठक में जानकारी दी गई कि वर्ष 2025 के जून माह तक सेशन कोर्ट द्वारा 47 अभियुक्त और मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा 35 अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई गई है। इसके अलावा सरकारी राशि गबन के 6 मामलों में भी दोषसिद्धि हुई है।
उपायुक्त चंदन कुमार ने अभियोजन की गुणवत्ता और लंबित मामलों को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। उन्होंने गबन से जुड़े लगभग 100 मामलों में दस्तावेजों की कमी पर चिंता जताते हुए निर्देश दिया कि कोई भी मामला अभिप्रमाणित दस्तावेजों के अभाव में खारिज न हो।
उन्होंने सभी अभियोजकों से चल रहे मामलों की अद्यतन सूची तलब करते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि हर मुकदमे में आवश्यक दस्तावेज समय से उपलब्ध हों। उपायुक्त ने साफ निर्देश दिए कि सभी लंबित मामलों की पुनः जांच कर दस्तावेजों की स्थिति की समीक्षा की जाए।
साथ ही, उन्होंने दोषसिद्धि दर में सुधार लाने हेतु अभियोजन प्रक्रिया को प्रभावी, सुसंगठित और दस्तावेज-सम्पन्न बनाने पर बल दिया। बैठक में विधिक बिंदुओं पर भी गहन विचार-विमर्श किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि इस तरह की समीक्षा बैठकों का उद्देश्य विधिक प्रक्रिया में पारदर्शिता, दोषियों को सजा दिलाना और जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना है।