Mumbai : होम्बले फिल्म्स ने मंदिर में मनाया ‘महावतार नरसिम्हा’ की ऐतिहासिक सफलता का जश्न
धार्मिक आस्था और सिनेमा का संगम बना एक नई परंपरा का आरंभ
Mumbai : भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार किसी फिल्म की सफलता का जश्न मंदिर परिसर में मनाया गया। क्लीम प्रोडक्शन्स और होम्बले फिल्म्स की ग्रैंड एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है।
इस ऐतिहासिक सफलता को एक अनोखे और आध्यात्मिक तरीके से सेलिब्रेट करते हुए, मेकर्स ने फिल्म की सक्सेस पार्टी मुंबई के प्रसिद्ध जुहू ISKCON मंदिर में आयोजित की। यह पहला मौका था जब कोई फिल्मी जश्न मंदिर में आयोजित हुआ, जिससे दर्शकों और फिल्म इंडस्ट्री में एक सकारात्मक संदेश गया।
आध्यात्मिक माहौल में हुई सक्सेस मीट
इस विशेष मौके पर होम्बले फिल्म्स के को-फाउंडर चालुवे गौड़ा, डिस्ट्रीब्यूटर अनिल ठडानी, डायरेक्टर अश्विन कुमार, और प्रोड्यूसर शिल्पा कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे। फिल्म निर्माताओं ने क्लब और पार्टी कल्चर से हटकर भगवान का आभार व्यक्त करते हुए एक नई परंपरा की शुरुआत की।
भव्य ‘महावतार यूनिवर्स’ का हुआ एलान
इस कार्यक्रम के दौरान महावतार फ्रैंचाइज़ी के भविष्य की योजनाओं की भी घोषणा की गई। अगले दशक में भगवान विष्णु के दस अवतारों पर आधारित ग्रैंड एनिमेटेड यूनिवर्स प्रस्तुत किया जाएगा, जिसकी शुरुआत ‘महावतार नरसिम्हा’ से हो चुकी है।
आगामी फिल्में इस प्रकार होंगी:
महावतार परशुराम (2027)
महावतार रघुनंदन (2029)
महावतार द्वारकाधीश (2031)
महावतार गोकुलानंद (2033)
महावतार कल्कि – पार्ट 1 (2035)
महावतार कल्कि – पार्ट 2 (2037)
यह पूरी श्रृंखला भारतीय माइथोलॉजी को आधुनिक विजुअल इफेक्ट्स, 3D तकनीक और पाँच भारतीय भाषाओं में प्रस्तुत करेगी।
बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ सफलता
25 जुलाई 2025 को रिलीज़ हुई ‘महावतार नरसिम्हा’ ने देशभर में सिनेमाघरों में धमाकेदार कमाई की है। दर्शकों ने इसके शानदार एनीमेशन, प्रभावशाली कथा, धार्मिक भावनाओं और तकनीकी उत्कृष्टता की खूब सराहना की है।
इस फिल्म को शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई ने क्लीम प्रोडक्शन्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है, वहीं होम्बले फिल्म्स की सहभागिता ने इसे बड़े पैमाने पर सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।