Mumbai : बॉलीवुड लीजेंड फिल्म फेस्टिवल संपन्न, स्वतंत्रता दिवस पर सितारों ने बढ़ाया कार्यक्रम का गौरव
Mumbai (अंधेरी पश्चिम)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन (इंपा) प्रेक्षागृह में आयोजित “बॉलीवुड लीजेंड फिल्म फेस्टिवल” बड़े ही शानदार अंदाज़ में संपन्न हुआ। इस आयोजन का संचालन और संयोजन अवार्ड किंग डॉ. कृष्णा चौहान ने किया।
सितारों की मौजूदगी ने बढ़ाई शोभा
कार्यक्रम में भारतीय सिनेजगत के चर्चित अभिनेता सुरेंद्र पाल, दीपक पराशर, रमेश गोयल, सिंगर दीपा नारायण झा, शबाब साबरी, संगीतकार दिलीप सेन, डॉ. मुस्तफा यूसुफ अली गोम, अभिषेक खन्ना, गीतकार दीपक देसाई और ब्राइट आउटडोर मीडिया के प्रतिनिधि सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ मौजूद रहीं।
फिल्में, डॉक्यूमेंट्री और म्यूज़िक वीडियो की स्क्रीनिंग
कार्यक्रम की शुरुआत हिंदी फिल्म ‘महायोगी’ की स्क्रीनिंग से हुई। इसके बाद कई शॉर्ट फिल्में, डॉक्यूमेंट्री और म्यूज़िक वीडियो प्रदर्शित किए गए। जूरी मेंबर्स द्वारा चयनित सर्वश्रेष्ठ फिल्मों, एल्बम और उनकी टीमों को सम्मानित भी किया गया।
नए गीतों और म्यूज़िक वीडियो का लॉन्च
इस मौके पर साउथ अभिनेता धनुष राशिंकर का नया म्यूज़िक वीडियो ‘योलो जीलो’ लॉन्च किया गया, जिसे बॉलीवुड सिंगर जावेद अली ने गाया है। गाने का संगीत श्री प्रताप सौंदर ने दिया, कैमरा वर्क सेबेस्टियन का रहा और निर्देशन आदत एमपी ने किया। इस वीडियो में धनुष राशिंकर मेल लीड के साथ प्रोड्यूसर भी हैं, जबकि नीतू सोमेश ने फीमेल लीड निभाई।
इसके अलावा गीतकार दीपक देसाई का लिखा देशभक्ति गीत ‘जय जय महाराष्ट्र…’ भी लॉन्च किया गया। इसे संगीतकार दिलीप सेन ने कंपोज़ किया और गायक शबाब साबरी ने अपनी आवाज़ दी। गीत का निर्देशन डॉ. कृष्णा चौहान ने किया।
अन्य प्रस्तुतियाँ और सम्मान
कार्यक्रम में सिंगर एन.के. नरेश का गीत ‘जोड़ दे दिल से दिल की कड़ी’ भी लॉन्च किया गया। इस गीत को सत्यप्रकाश ने लिखा और संगीत दिलीप सेन ने दिया।
इसी दौरान निर्माता सीडी शेटे, ब्राइट आउटडोर मीडिया के प्रतिनिधि, शिरीन फरीद, कोरियोग्राफर दिलीप मिस्त्री, भेरु जैन सहित कई हस्तियों को सम्मानित किया गया।
एंकरिंग और विशेष प्रस्तुति
कार्यक्रम की एंकरिंग आरजे आरती ने मनमोहक अंदाज़ में की। इस मौके पर डॉ. कृष्णा चौहान ने अपने कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) की ओर से सभी अतिथियों को भगवद्गीता भी भेंट की।
यह फिल्म फेस्टिवल न सिर्फ़ स्वतंत्रता दिवस की यादों को और खास बना गया बल्कि उभरते कलाकारों और फिल्मकारों को एक सशक्त मंच भी प्रदान किया।