राँची में 48th Senior National Throwball Championship : खेलगाँव स्थित हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम इन दिनों Throwball Lovers के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहाँ 48th Senior National Throwball Championship 2025 का आयोजन जारी है, जिसमें देशभर के 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आई कुल 50 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

आज चैंपियनशिप का दूसरा दिन रोमांच और प्रतिस्पर्धा से भरा रहा। इसी दौरान रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ स्टेडियम पहुँचे और खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि—
“इस तरह की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएँ युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढ़ने का शानदार अवसर देती हैं।”
स्टेडियम में दर्शकों और खिलाड़ियों के बीच खासा उत्साह देखा गया। विभिन्न राज्यों की टीमें अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए जोरदार संघर्ष कर रही हैं।
गौरतलब है कि यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता कल अपने Final Day में प्रवेश करेगी और इसके बाद Throwball Championship Winner 2025 का ऐलान होगा।