Ichagarh Accident News : सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सिल्ली रांगामाटी सड़क पर मिलन चौक पर एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान बंगाल के पुरूलिया जिला के झालदा थाना क्षेत्र के पेटेटोड़ांग निवासी 35 वर्षीय मोहन महतो के रूप में हुई है।

घटना की सुचना मिलते ही ईचागढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और लाश एवं ट्रक को कब्जे में लिया। लोग सड़क को जाम कर लाश उठाने का विरोध करते रहे।मिली जानकारी के अनुसार सालुकडीह मिलन चौक सड़क पर बाइक सवार आ रहे थे, जहां मिलन चौक मुख्य सड़क पर चढ़ते ही रांगामाटी कि ओर से आ रही ट्रक के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने मोके पर ट्रंक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक राज मिस्त्री का काम करते थे एवं सालुकडीह में काम कर लौट रहे थे और दुर्घटना का शिकार हो गए ।

आक्रोशित लोगों ने लाश को लेकर किया सड़क जाम
आक्रोशित लोगों ने शाम करीब 6 बजे से सड़क को जाम कर दिया एवं तत्काल मुआवजा देने का मांग पर अड़े रहे। ईचागढ़ थाना प्रभारी बिक्रम आदित्य पांडे एवं तिरूलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार घंटों तक समझाने का कोशिश करते रहे, लेकिन उग्र लोगों ने लाश उठाने का विरोध करते रहे। करीब 11 बजे रात तक सड़क पर लोग डटे रहे। सड़क जाम रहने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।




