काशी स्पॉटिंग ने किया प्रतियोगिता पर कब्जा, मिला 50 हजार रूपये का नगद पुरस्कार
Poilong Football Tournament : शनिवार एवं रविवार को कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के पोइलौंग फुटबॉल मैदान में एनएससी सापारूम-पोइलौंग के तत्वाधान में दो दिवसीय 16 दलीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साव उर्फ़ मांझी साव मौजूद रहे। इस दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फ़ाईनल मैच काशी स्पॉटिंग बनाम सूकलाल स्पोर्टिंग के बीच खेला गया। जिसमें काशी स्पॉटिंग पेनल्टी शूटआउट से विजय हुई।
प्रतियोगिता में विजेता काशी स्पॉटिंग को नगद 50 हजार रुपये, उपविजेता सूकलाल स्पोर्टिंग को नगद 40 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार टाइगर स्पॉटिंग को 20 हजार रुपये एवं चतुर्थ पुरस्कार त्रिमूर्ति एफ सी कुकड़ू टीम को 20 हजार रुपये नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। फाइनल खेल से पहले अतिथियों ने मैदान में जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

पूर्व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि तपन सिंह मुंडा, सोड़ो पंचायत के मुखिया नयन सिंह मुंडा, चौड़ा पंचायत के मुखिया रामलाल सिंह मुंडा, वार्ड सदस्य जितेंद्रनाथ महतो, राजकुमार महतो, खेल का संचालन नरोत्तम गोप एवं राजू गोप ने किया। इस दौरान काफी संख्या दर्शक मौजूद थे।



