Tiruldih elderly woman death – सरायकेला-खरसावां जिला के तिरुलडीह थाना क्षेत्र के चोकेगाड़िया गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां शौच के लिए निकली 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कुएं में डूबने से मौत हो गई। मृतका की पहचान बटन मांझी, पति स्व. लाल मांझी, निवासी चोकेगाड़िया के रूप में हुई है।स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह शौच के लिए निकली बटन मांझी का पैर फिसल गया, जिससे वे सीधे पास स्थित कुएं में गिर गईं। गहरे कुएं में गिरने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तिरुलडीह पुलिस को इसकी सूचना दी।सूचना पर तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला और पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया।घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।
थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है एवं मामले की तहकीकात किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का पता चल पाएगा।



