winter blanket distribution initiative (बिद्युत महतो) : सोनाहातु प्रखंड में ठंड ने इस बार समय से पहले ही दस्तक दे दी है, जिससे गरीब और असहाय परिवारों की मुश्किलें तेजी से बढ़ने लगी हैं। इसी स्थिति को देखते हुए क्षेत्र के चर्चित समाजसेवी शंकर साहू आगे आए और सोमाडीह गांव में दर्जनों जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। उनकी इस पहल से पूरे गांव में सुकून और राहत का एहसास देखा गया।
तीखी ठंड का सामना कर रहे गरीब परिवारों के लिए यह कंबल किसी बड़ी मदद से कम नहीं था। कंबल पाकर कई बुजुर्ग दंपतियों ने राहत की सांस ली और कहा कि ठंड के मौसम में ऐसी सहायता उनके लिए जीवनदान जैसा है। वितरण के दौरान महिलाओं, बुजुर्गों और दैनिक मजदूरी करने वालों में खास उत्साह दिखाई दिया।
समाजसेवी शंकर साहू ने कहा कि समाज के प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक सहायता पहुँचाना उनका कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि ठंड के दिनों में कोई भी व्यक्ति कष्ट न झेले, इसी उद्देश्य को लेकर हर साल की तरह इस वर्ष भी कंबल वितरण कार्यक्रम शुरू किया गया है, और आगे भी यह पहल लगातार जारी रहेगी।
ग्रामीणों ने शंकर साहू के इस कार्य की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसी पहल न सिर्फ लोगों को राहत देती है बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी फैलाती है कि इंसानियत अभी भी जिंदा है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस तरह के कार्य से जरूरतमंद परिवारों को वास्तविक सहायता मिलती है और उन्हें कठिन मौसम से निपटने की शक्ति मिलती है।
शंकर साहू ने अंत में बताया कि आने वाले दिनों में वे आस-पास के अन्य गांवों में भी गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण का सिलसिला जारी रखेंगे, ताकि कोई भी परिवार ठंड की मार से पीड़ित न हो।



